Surah Al-Ikhlaas
बिस्मिल्लाहिर-रहमानिर-रहीम
कुल हुवल्लाहु अहद
कहो: वह अल्लाह एक है।
अल्लाहुस्समद
अल्लाह बेनियाज़ है (सब उसी पर निर्भर हैं)।
लम यलिद व लम यू़लद
न वह किसी का पिता है और न वह किसी का पुत्र।
व लम यकुल्लहू कुफुवन अहद
और न ही कोई उसके समान है।